सहारनपुर। थाना गंगोह पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच लाख रूपये कीमत की 25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना गंगोह प्रभारी पीयूष दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान नया कुंडा आम के बाग से एक शातिर नशा तस्कर अनीस उर्फ डान पुत्र असगर निवासी उमाही कोटा थाना नागल मूल निवासी ग्राम नया कुण्डा थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दबोचे गये आरोपी अनीस उर्फ डोन के कब्जे से 5 लाख रूपये कीमत की 25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर ली। थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि दबोचे गये नशा तस्कर के खिलाफ थाना गंगोह पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि अनीस उर्फ डान थाना नागल का टोप 10 अपराधी भी है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।