मेरठ में इनवर्टर के जरिए गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 72 किलो गांजा बरामद
मेरठ। मेरठ में इनवर्टर के जरिए गांजा तस्करी का दौराला पुलिस और नारकोटिक्स ने भंडाफोड़ किया है। इस दौरान संयुक्त अभियान के जरिए सिवाया टोल प्लाजा के पास से चार गांजा तस्करों को पकड़ा है। उनके पास मौजूद बैग में रखे इनवर्टरों से गांजा बरामद हुआ है। पुलिस गांजा तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रही है।
मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा पर शुक्रवार को पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने वॉल्वो बस से उतरे चार तस्करों से 37 लाख रुपये का 72 किलो गांजा बरामद किया। टीम ने गांजे को कब्जे में लेते हुए तस्करों को हिरासत में ले लिया। थाने पर पुलिस और नारकोटिक्स टीम तस्करों से पूछताछ में जुटी है।
नारकोटिक्स और दौराला थाना पुलिस सिवाया टोल प्लाजा के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सिवाया टोल प्लाजा पर एक वॉल्वो बस से दो युवक उतरे। उन्होंने बस से पैक 12 इनवर्टर उतारे। उनके दो साथी पहले से वहां पर थे। पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने चारों युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में युवकों ने बताया कि बैग में इनवर्टर पैक हैं, जो दुकानों पर बेचे जाने हैं। पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने जब बैग से इनवर्टर खोले तो उनके अंदर गांजा भरा पाया गया। टीम इंवर्टर को कब्जे में लेते हुए चारों तस्करों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
गांजा तस्करों के नाम मुजफ्फरनगर के इस्सा गांव निवासी मोहर्रम और थाना भोपा, तिस्सा गांव निवासी साजिद, दौराला के नगर पंचायत वार्ड 13 मोहल्ला ब्रह्मपुरी निवासी अरविंद उर्फ भूरा के अलावा एक अन्य है।
