शामली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष इंदर प्रीत सिंह जोश ने जिला एवं सत्र न्यायालय, शामली स्थित कैराना परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ दीप प्रज्यलन करके किया। कार्यक्रम में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बैंक पदाधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण और अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 1,83,214 मामले निपटाए गए। बैंक से संबंधित 531 प्री-लिटिगेशन वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 4,54,52,741 रुपये का सैटलमेंट हुआ। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत के समग्र आयोजन में कुल 1,90,725 वादों का निस्तारण कर कुल 5,19,67,976.64 रुपये का सैटलमेंट सुनिश्चित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदर प्रीत सिंह जोश ने सभी बैंकों के स्टॉलों का भ्रमण किया और उपस्थित जनसामान्य को बैंकों के साथ अधिक से अधिक एकमुश्त समझौते (OTS) करने हेतु प्रेरित किया। इसके अलावा, न्यायाधीश का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया।
प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-शामली ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थितगण का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस पहल से आम जनता को न्याय तक पहुँचने और लंबित मामलों का त्वरित समाधान मिलने में मदद मिली है।
