नोएडा : इलेक्ट्रिक स्कूटी के लीज स्कीम का लालच देकर धोखाधड़ी..गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
नोएडा। उत्तर प्रदेश के सेंट्रल नोएडा फेस दो थाना पुलिस और इंटेलीजेंस यूनिट ने इलेक्ट्रिक स्कूटी लीज स्कीम के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार कर ठगी का खुलासा किया। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। गिरफ्तार ठग द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इको जैप स्मार्ट मोबिलिटी नाम की एक स्कूटी खरीदने का पहले वादा करते थे,जिसमें ये ठग ग्राहकों को बताते थे कि वह इलेक्ट्रिक स्कूटी लगभग 85 हजार रुपए की है,और उसके तहत ये ग्राहकों को प्रलोभन देते थे कि ये स्कूटी खरीदी जाएगी और तीन वर्ष तक ये स्कूटी इस्तेमाल की जाएगी,जिसके एवज में स्कूटी खरीदार ग्राहक को प्रतिमाह तीन वर्ष तक 7 हजार रुपए का मासिक भुगतान प्राप्त होता रहेगा,तीन वर्ष के उपरांत ग्राहक को उसकी स्कूटी उसे वापस कर दी जाएगी।
पर ठग गैंग द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया जाता था,बल्कि असल में ये लोग न तो कोई स्कूटी खरीदते थे,और फर्जी स्कीम के मुताबिक ये जो रिटर्न का वादा करते थे,कुछ महीनों तक ग्राहकों को 7 हजार का लाभ देते थे,और उसे भी कुछ समय बाद बंद कर देते थे,इस तरीके से ये ठग मल्टीलेवल मार्केटिंग की स्कीम चलाकर फर्जीवाड़े को अंजाम देते थे, जिसमें दो सगे भाइयों द्वारा लोगों को झांसे में लिया जाता था।
इस तरह की धोखाधड़ी में ठग द्वारा अब तक करीब 30 से 35 लोगों को प्रलोभन देकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा चुका है, जिसमें लोगों के करोड़ों रुपयों को अपने बैंक खाते में ठगी कर प्राप्त किए गए हैं।
ठगों के बैंक खातों को जब्त किया जा रहा है और सीज किया जाएगा। ठग द्वारा विभिन्न प्रकार एवं अन्य माध्यमों से अपनी ठगी का प्रचार प्रसार करते थे, पुलिस को कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें पीड़ितों ने एडवरटाइजिंग की जानकारी दी,इसके तहत पुलिस और इंटेलीजेंस यूनिट द्वारा संयुक्त कार्रवाई में ठग एक सदस्य की गिरफ्तारी की गई,एवं संबंधित प्रकरण में पीड़ितों की सूची अनुसार बयान दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पकड़े गए ठग का भाई पहले ही ग़ाज़ियाबाद से साइबर ठगी के मामले में जेल जा चुका है,जिसने बीटेक शिक्षा प्राप्त की हुई है। पुलिस अब पकड़े गए अन्य ठग पर वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया सुनिश्चित कर रही है।
