शामली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह
शामली। रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई।
रविवार को शहर के अग्रसैन बारातघर में पश्चिमी उत्त्र प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ चांदनी चौक दिल्ली से सांसद प्रवीन खंडेलवाल, विधायक अशरफ अली, विधायक प्रसन्न चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने संयुक्त रूप से किया।
जिसको व्यापारी बर्दाश्त नही करेगा। सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नरेंद्र अग्रवाल, सूर्यवीर सिंह, रामकुमार राय, महेशचंद धीमान, रवि संगल, अनुज गोयल, शिवांक गर्ग, वैभव गोयल, विनोद शास्त्री, ऋषभ जैन, रामकुमार कंबोज, आशु पूरी, राजेश जैन, विकास धीमान, आशु बत्रा, आदेश जैन, पवन गोयल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में व्यापार शक्ति परिचय पत्रिका 2026-2029 का विमोचन किया गया।
