शाहजहांपुर: 9 साल की छात्रा से 'बैड टच' पर हंगामा, मूवी के हीरो को देखकर बच्ची ने पहचाना आरोपी; FIR दर्ज
शाहजहांपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 9 साल की छात्रा के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया। बच्ची डेढ़ साल की उम्र से अपने मामा के घर रह रही है और गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ती है।
मामा ने बताया कि बच्ची ने कई बार यह बात परिवार को बताई थी, लेकिन पहचान न होने के कारण उसे गंभीरता से नहीं लिया गया। 11 दिसंबर को घर में मूवी देखने के दौरान बच्ची ने चीखते हुए मामा से कहा कि वही व्यक्ति हीरो जैसा दिखता है, जिसने उसके साथ अनुचित हरकत की।
12 दिसंबर को मामा ने बच्ची का पीछा किया तो आरोपी उसे रास्ते में फिर से परेशान करने की कोशिश कर रहा था। बच्ची भागकर घर आई और पूरी घटना बताई।
पीड़िता की नानी ने इसकी शिकायत थाने में दी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। इस पर रविवार को हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राजेश अवस्थी पीड़िता के गांव पहुंचे और परिवार को लेकर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस से नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि परिवार की शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है।
यह मामला बच्चों की सुरक्षा और समय पर कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है।
