सहारनपुर: शादी की जिद करने पर प्रेमी ने हिंदू प्रेमिका की हत्या कर सिर काटा, शव जंगल में फेंका
सहारनपुर। नकुड़ थाना क्षेत्र के टिडोली गांव के रहने वाले टैक्सी ड्राइवर बिलाल ने अपनी प्रेमिका उमा (30) की हत्या कर दी। घटना पिछले सप्ताह छह दिसंबर को कलेसर जंगल के पास हुई थी। पुलिस ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, बिलाल की शादी उसके परिजनों ने तय कर रखी थी और 14 दिसंबर को उसकी बरात जानी थी। उमा उससे शादी करने की जिद कर रही थी। शादी के दबाव और भविष्य की चिंताओं के चलते बिलाल ने यह कदम उठाया।
घटना का तरीका बेहद गंभीर था। छह दिसंबर को बिलाल ने उमा को बाहर घुमाने का झांसा देकर कार में बिठाया और यमुनानगर की ओर चला गया। कलेसर के जंगल के पास गाड़ी रोककर बिलाल ने पिछली सीट पर जाकर उमा का गला दबाया। इसके बाद उसने उमा की पहचान छिपाने के लिए शव को नर्सरी में फेंक दिया। पुलिस ने लाल ढांग क्षेत्र से उमा की चीजें बरामद कीं।
यमुनानगर एसपी कमलदीप ने बताया कि सात दिसंबर को प्रतापनगर क्षेत्र की एक नर्सरी में महिला का शव मिला था। शव के साथ कपड़े नहीं थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबर ट्रेसिंग के आधार पर आरोपी तक पहुंचकर शनिवार को उसे गिरफ्तार किया।
बिलाल ने पूछताछ में हत्या की वारदात को स्वीकार किया और बताया कि उसने शादी के दबाव और परेशानियों के चलते यह कदम उठाया। उमा की पहचान हत्या से पहले नहीं हो पाई थी और पुलिस ने पहले ही उसका शव अंतिम संस्कार कर दिया था।
घटना से स्थानीय लोग और परिजन सकते में हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
