शामली के कांधला क्षेत्र में पिता ने की दो बच्चियों और पत्नी की हत्या,गिरफ्तार
शामली। उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कांधला क्षेत्र में अपनी पत्नी व दो बच्चों की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन तमंचे, खोखा व कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात कांधला क्षेत्र के गांव गढी दौलत में गांव प्रधान पति राशिद ने कांधला थाने पर सूचना दी थी कि गांव के ही फारूख की पत्नी तायरा, 14 वर्षीय पुत्री आफरीन व 7 वर्षीय पुत्र सहरीन कई दिनों से लापता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फारूक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी व दोनों पुत्रियों की हत्या करना स्वीकार करते हुए उनके शवों को घर में खोदे गए गड्ढे में दफनाने की बात कही।
पुलिस ने तीनों शवों को गड्ढे से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, साथ ही आरोपित फारूक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपित के कब्जे से तीन तमंचे, खोखा व कारतूस भी बरामद किए हैं। मृतका तायरा के पिता अमीर अहमद निवासी गांव नारा थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरगर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पूछताछ में फारूक ने बताया कि उसकी शादी को 16-17 साल हो गए हैं लेकिन उसकी पत्नी तायरा बिना बुर्का पहने ही घर से निकल जाती थी, करीब डेढ माह पूर्व इसी बात को लेकर उसकी तायरा से काफी कहासुनी हुई थी, इसके बाद तायरा बिना बताए व बिना बुर्का पहने ही अपने मायके चली गयी थी। जब वह तायरा को लेने ससुराल गया तो ससुरालियांे ने उसकी काफी बेइज्जती की थी वहीं तायरा ने भी आने से इंकार कर दिया था जिससे वह काफी क्षुब्ध था।
वह किसी तरह तायरा को मनाकर अपने साथ ले आया था तथा उसकी हत्या की साजिश रचते हुए अपने घर में मजदूरों से शौचालय का गड्ढा खुदवाया और फिर हत्या के लिए तीन तमंचे, 20 कारतूस खरीदे, तीन कारतूस उसने तमंचे से चलाकर भी देखे थे। 9/10 दिसम्बर की रात उसने तायरा को चाय बनाने के लिए कहा, जब वह चाय बना रही थी तो उसने उसके सिर में सटाकर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। गोली की आवाज सुनकर उसकी बडी बेटी आफरीन जाग गयी तो उसने आफरीन को भी गोली मारकर हत्या कर दी। इसी दौरान उसकी छोटी बेटी सहरीन भी उठ गयी जिसे उसने गला दबाकर मार डाला। बाद में तीनांे शवों को गड्ढे में डालकर उसके ऊपर मिट्टी भर दी तथा ईंट बिछाकर सीमेंट का घोल भी कर दिया। कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलाकत्ल भी बरामद किया है।
