मुजफ्फरनगर: हाईकोर्ट बेंच की मांग पर बाजार बंद; व्यापारी नेताओं के 'दोहरे रवैये' पर उठे सवाल
मुज़फ्फरनगर। पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वेस्ट यूपी के अधिवक्ताओं ने सोमवार को बाजार बंद का आह्वान किया। सुबह से ही अधिवक्ता अपने-अपने चैंबर बंद कर सड़कों पर उतर आए और बाजार बंद कराने में जुट गए। इस दौरान अधिवक्ताओं के साथ कुछ व्यापारी नेता भी खुली दुकानों को बंद कराते हुए नजर आए।
बाजार बंद का असर दोपहर करीब दो बजे तक ही देखने को मिला, इसके बाद अधिकांश बाजार सामान्य रूप से खुल गए। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने शिव चौक पर जाम लगाया, जिसके बाद वे प्रकाश चौक और महावीर चौक पहुंचे। यहां अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर जाम लगाया और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
संयुक्त व्यापार मंडल के संयोजक सुनील तायल ने इस दौरान कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर संगठन हमेशा सकारात्मक भूमिका निभाता रहा है, लेकिन किसी भी आंदोलन में पारदर्शिता और समान सहभागिता जरूरी है।
बाजार बंद के दौरान व्यापारी नेताओं की दोहरी भूमिका को लेकर व्यापारियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
देखें पूरा वीडियो..
