सहारनपुर की बड़गांव पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गौकश गिरफ्तार, एक फरार
सहारनपुर। थाना बड़गांव पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25,000 रूपये के ईनामी एक शातिर गौकश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस व एक बाईक बरामद की है।
थाना बड़गांव प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चन्द्रपुर मजहबता अंडर पास के निकट चैकिंग की जा रही थी। तभी ग्राम चन्द्रपुर मजबता की तरफ से एक बाईक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिनको पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया गया, लेकिन वह नही रूके और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करके वापस भागने लगे, कुछ दूर जाकर बाईक कच्चे रास्ते पर फिसल कर गिर गयी। पुलिस टीम को नजदीक आते देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।
पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश की पहचान इसरार पुत्र राशिद निवासी ग्राम चकवाली थाना रामपुर मनिहारान के रूप में हुई है। थाना बड़गांव प्रभारी ने बताया कि घायल बदमाश 25000 रूपये का ईनामी बदमाश है व दूसरा बदमाश इलियास पुत्र शरीफ निवासी ग्राम चकवाली थाना बडगांव अन्धेरे व घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाश थाना बड़गांव पर पंजीकृत गौकशी के मुकदमे में वाँछित चल रहा था। जिसके कब्जे से अवैध अस्लाह व एक बाईक बरामद की गयी है।
