बरेली:एबीवीपी ने किया एमजेपीआरयू के रजिस्ट्रार का घेराव..बड़ी संख्या में छात्र और कार्यकर्ता रहे मौजूद
बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने छात्र समस्याओं को लेकर महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का घेराव किया। यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष दीपांशु चौधरी के नेतृत्व में मानसरोवर छात्रावास में किया गया, जहां बड़ी संख्या में छात्र और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एबीवीपी नेताओं ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते मानसरोवर छात्रावास की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। दूर-दराज से पढ़ाई के लिए आए छात्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। छात्रों का कहना है कि चीफ वार्डन ए.के. सिंह और वार्डन सौरभ मिश्रा की अनदेखी के कारण भोजन, पानी और स्वच्छता की गंभीर समस्या बनी हुई है। दिसंबर माह में परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में खराब भोजन व्यवस्था से छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महानगर मंत्री आनंद कठेरिया ने कहा कि विश्वविद्यालय की तानाशाही और अव्यवस्थाओं के कारण छात्र मानसिक तनाव में हैं। यदि समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो एबीवीपी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
विश्वविद्यालय इकाई मंत्री विपिन शर्मा ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर छात्रों को छात्रावास से निकालने की धमकी दी जाती है। उन्होंने कहा कि पानी के टैंकों की हालत भी खराब है और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं है।
इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव, सह संयोजक श्रेयांश बाजपेयी सहित अनेक कार्यकर्ता और सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।
