फर्जी आईटी रेड मामला: डॉक्टर के घर काम करने वाली महिला गिरफ्तार, कुल 13 आरोपी सलाखों के पीछे
धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी में फर्जी आयकर रेड के मामले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पीड़ित डॉक्टर के घर काम करने वाली महिला कर्मचारी सुनैना सोनी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि पैथोलॉजिस्ट डॉ. दिलीप राठौर के घर 17 नवंबर को हुई इस छापे की कार्रवाई में सुनैना शामिल थी। वह पिछले सात वर्षों से डॉ. राठौर के यहाँ कार्यरत थी और उसे घर की आंतरिक व्यवस्था और गतिविधियों की पूरी जानकारी थी।
पुलिस के अनुसार सुनैना सोनी ने ही डॉ. राठौर के घर में करीब 100 करोड़ रुपये होने की भ्रामक जानकारी एक ऑटो चालक को दी थी। इसी सूचना को आधार बनाकर आरोपियों ने खुद को आयकर अधिकारी बताकर घर में छापेमारी करने की साजिश रची थी। जांच में यह भी पता चला है कि महिला कर्मचारी ने आरोपियों को घर का नक्शा तैयार करने में सहायता प्रदान की थी जिससे अपराधियों के लिए वारदात को अंजाम देना काफी आसान हो गया था।
इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब तक सुनैना सहित कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि मामले का एक अन्य आरोपी वर्तमान में नागपुर जेल में बंद है जिसे ट्रांजिट रिमांड पर धमतरी लाने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। धमतरी पुलिस इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रही है और आने वाले दिनों में इस फर्जी रेड कांड से जुड़े कुछ और बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
