बेरूत/यरूशलम। दक्षिणी लेबनान और माउंट लेबनान के चौफ इलाके में गाड़ियों को निशाना बनाकर किये गये एक इजरायली हवाई हमलों में दो लोग मारे गये और पांच अन्य घायल हो गये। लेबनान की नेशनल न्यूज़ एजेंसी ने मंगलवार को आधिकारिक और सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि एक इजरायली ड्रोन ने दक्षिणी लेबनान के सीमावर्ती इलाके में मरकाबा और अदाइसेह गांवों के बीच एक कार पर हमला किया। एक और ड्रोन हमले में चौफ जिले के सेबलिन गांव में एक पिकअप ट्रक को निशाना बनाया गया।
सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन केंद्र ने कहा कि अदाइसेह/मरकाबा सड़क पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि सेबलिन में हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई और पांच अन्य घायल हो गये। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने लेबनानी सेना के खुफिया सूत्र के हवाले से बताया कि सेबलिन हमले में तीन मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था। इजरायली सेना ने एक बयान में पुष्टि की कि उसने मंगलवार को दो हवाई हमले किए, जिसमें उसने हिजबुल्लाह के सदस्य बताए जा रहे दो लोगों को निशाना बनाया। ये हमले नवंबर 2024 में लागू हुए संघर्ष विराम के बावजूद लेबनान में इजरायली हमलों में सबसे नया प्रहार है। इजरायल ने 18 फरवरी को अपनी वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी सीमा पर पांच प्रमुख स्थानों पर अपनी सेना तैनात रखी है।