नोएडा में तीन लुटेरे पकड़े गए, हथियार बरामद
नोएडा । उत्तर प्रदेश की नोएडा सेक्टर 113 थाना पुलिस ने नकदी और लैपटॉप लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 95 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की एक मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि इन बदमाशों ने कुछ समय पूर्व सेक्टर 113 क्षेत्र में एक दुकान से तमंचे के बल पर नकदी और लैपटॉप से भरा बैग लूटा था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित कर तकनीकी जांच और सर्विलांस के जरिए छानबीन शुरू की थी। इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया। हालांकि गिरोह का मुख्य सरगना अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह के सदस्य दोपहिया वाहन पर घूमकर ऐसे लोगों की रेकी करते थे जिनके पास नकदी होने की संभावना होती थी। रात के समय वे सुनसान जगहों पर लोगों को रोककर मारपीट करते और लूटपाट कर फरार हो जाते थे। पकड़े जाने के डर से वे वारदात के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे और विरोध करने वालों को डराने के लिए अपने पास हमेशा तमंचा व चाकू रखते थे। लूटे गए पैसों को ये आपस में बांटकर खाने-पीने और कर्ज उतारने में खर्च कर देते थे। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया है और अब सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
