प्रयागराज: राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय की प्राचार्या निलम्बित, थाने में दी गई तहरीर
प्रयागराज। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित कर्नलगंज थाने में बुधवार को राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय की प्राचार्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। आरोप लगाया गया है कि महाविद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों से दो-दो लाख रुपए की मांग की गई थी। इस मामले को लेकर बुधवार देर शाम प्राचार्या को निलम्बित कर दिया गया।
पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि कर्नलगंज क्षेत्र में स्थित राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रंजना त्रिपाठी के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस की टीम मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में साक्ष्य एवं प्रमाण के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में रजिस्ट्रार ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को जानकारी दी कि राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय प्रयागराज की प्राचार्या प्रो. रंजना त्रिपाठी को देर शाम निलम्बित कर दिया गया। इनके खिलाफ आरोप लगाया गया है कि नवनियुक्त शिक्षकों से दो-दो लाख रुपए की मांग की गई थी। मामले की शिकायत पर 9 दिसम्बर को गठित की गवर्निंग बॉडी की रिपोर्ट के आधार पर निलम्बित कर दिया गया।
