रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट गिरफ्तार
जयपुर,। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर दक्षिण और सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट ऋषभ उर्फ रिषभ रंजन और उसका सहयोगी गौतम कुमार उर्फ गोटी बिहार और यूपी में करीब दस भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट के रूप में शामिल हो चुके है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त गौतम कुमार उर्फ गोटी एक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट के लिए तीस हजार रुपये एडवांस एवं परीक्षा के बाद सवा लाख रुपये लेता था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित गौतम कुमार के पास से 31 हजार 250 रुपये भी बरामद किए है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि प्रतीक शर्मा ने 10 दिसंबर 2025 को मामला दर्ज कराया था कि रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी की परीक्षा का सेंटर सीतापुरा में आया था। जहां पर आरोपित ऋषभ रंजन उर्फ रिषभ रंजन (27) निवासी बिहार डमी अभ्यार्थी बनकर के मूल अभ्यार्थी अभिषेक मीना के लिए उसका एडमिट कार्ड व दस्तावेज लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचा। जिसके चेहरे बॉयोमैट्रिक के स्कैन के दौरान उसका चेहरा मैन नहीं हुआ और वह भी पकड़ा गया। वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान कर आरोपित ऋषभ रंजन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित ऋषभ रंजन का सहयोगी गौतम कुमार उर्फ गोटी (28) निवासी बिहार ने भी पूर्व में कानपुर,प्रयागराज में इस तरह से फर्जी पेपर दिए थे।
