मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शिक्षकों के लिए छात्र चरित्र निर्माण पर प्रेरक संवाद कार्यक्रम
मेरठ। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आज छात्रों के चरित्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका” विषय पर एक व्यापक, चिंतनशील एवं प्रेरणादायी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भौतिकी विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में किया गया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. अशोक द्वारा प्रस्तुत की गई। उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में ज्ञान की उपलब्धता बढ़ी है, परंतु संस्कारों की आवश्यकता और भी अधिक महसूस की जा रही है। ऐसे समय में शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। मुख्य वक्ता जगराम ने अपने विस्तृत, आत्ममंथन को प्रेरित करने वाले संबोधन में कहा कि चरित्र निर्माण कोई ऐसा विषय नहीं है जिसे कक्षा में अलग से पढ़ाया जाए, बल्कि यह शिक्षक और अभिभावक के दैनिक जीवन के आचरण से स्वतः छात्रों के भीतर विकसित होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का शिल्पकार होता है और उसके व्यवहार, बोलचाल, समयपालन तथा नैतिक दृष्टिकोण का सीधा प्रभाव छात्रों पर पड़ता है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे स्वयं को केवल विषय विशेषज्ञ न मानें, बल्कि पहले माता-पिता के रूप में अपनी भूमिका को समझें। उन्होंने कहा कि जो गुण हम अपने बच्चों और छात्रों में देखना चाहते हैं, उनकी शुरुआत हमें स्वयं से करनी होगी। चरित्र निर्माण कहा नहीं जाता, वह होकर दिखाया जाता है। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि यदि हम बच्चों को सुबह जल्दी उठने, अनुशासन में रहने, समय का सम्मान करने, सत्य बोलने और ईमानदारी से जीवन जीने की सीख देते हैं, तो सबसे पहले हमें अपने जीवन में इन आदतों को अपनाना होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि परिवार बच्चे की पहली पाठशाला है और घर का वातावरण उसके चरित्र की नींव रखता है। बच्चों के सामने पति-पत्नी का व्यवहार मधुर, सम्मानपूर्ण और संतुलित होना चाहिए, क्योंकि वही संस्कार बच्चों के मन में स्थायी रूप से अंकित होते हैं। शिक्षक की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जगराम ने कहा कि कक्षा में शिक्षक को स्वयं एक जीवंत आदर्श बनकर उपस्थित होना चाहिए। पढ़ने-पढ़ाने के लिए सकारात्मक और सुरक्षित वातावरण तैयार करना, छात्रों की भावनाओं को समझना, सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण रखना, सहयोगात्मक व्यवहार अपनाना तथा अनुशासन और समयपालन का पालन करना—ये सभी शिक्षक के चरित्र के आवश्यक गुण हैं। उन्होंने कहा कि जब हम छात्रों के चरित्र निर्माण की बात करते हैं, तो उसमें सत्य और ईमानदारी, अनुशासन और समयपालन, सरलता, परिश्रम, आत्म-सुधार की भावना, अच्छे लोगों से सीखने की प्रवृत्ति तथा सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे गुण शामिल होते हैं।* ये सभी छोटे-छोटे संस्कार मिलकर एक मजबूत, संतुलित और नैतिक व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं, जो जीवन की हर चुनौती में सही निर्णय लेने में सक्षम होता है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. लक्ष्मण नागर जी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि चरित्र निर्माण कोई पाठ्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन की वह अमूल्य पूँजी है जो व्यक्ति को भीतर से सशक्त बनाती है। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा चरित्र से जुड़ जाए, तो समाज स्वतः सशक्त और संस्कारित बन जाता है। इस अवसर पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संरक्षक प्रो. हरेंद्र सिंह, प्रांत संयोजक डॉ. वीरेंद्र तिवारी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रो. एस. एस. गौरव, डॉ. योगेंद्र कुमार सहित विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं विद्यालयों के अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने इस संवाद को अत्यंत उपयोगी, मार्गदर्शक एवं आत्मचिंतन को प्रेरित करने वाला बताया।
