पाकिस्तान की जेल में बंद इमरान खान के बेटों ने कहा-शायद वो पिता को कभी नहीं देख पाएंगे..
लंदन,। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटों ने कहा है कि उन्हें डर है कि वे शायद अपने पिता को फिर कभी नहीं देख पाएंगे। उन्होंने कहा कि पिता को रावलपिंडी की आदियाला जेल की मौत की कोठरी में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
ब्रिटेन के न्यूज चैनल स्काई न्यूज के एक कार्यक्रम में इमरान के बेटों कासिम और सुलेमान खान ने कहा कि उन्होंने महीनों से अपने पिता से बात नहीं की है। वह अगस्त, 2023 से जेल में हैं। कासिम ने बताया कि उनके पिता पूर्व पाकिस्तानी दो साल से अधिक समय तनहाई में रह रहे हैं (तनहाई जेल की भाषा में वह कोठरी होती है, जहां सिर्फ एक व्यक्ति को ही रखा जाता है)। वहां उन्हें गंदा पानी मिलता है। उनके आसपास ऐसे कैदी हैं, जो हेपेटाइटिस से मर रहे हैं। हालात बहुत खराब हैं। उनके पिता किसी भी इंसान से संपर्क नहीं कर सकते।
उन्होंने आहत और चिंतित होते हुए कहा, " उनके बाहर निकलने का रास्ता देखना बहुत मुश्किल है। अब हमें चिंता हो रही है कि शायद हम उन्हें फिर कभी न देख पाएं।" कासिम ने कहा कि उनके पिता को "मनोवैज्ञानिक यातना की रणनीति" का शिकार बनाया जा रहा है। जेल गार्ड्स को भी उनके पिता से बात करने की इजाजत नहीं थी। ऐसा उस व्यक्ति के साथ हो रहा है, जिसने 2018 से 2022 तक देश का नेतृत्व किया। सुलेमान ने कहा कि उनके पिता तनहाई में 23 घंटे बिताते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता को "पूरी तरह से घटिया हालात में रखा जा रहा है, जो किसी भी कैदी के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक नहीं हैं"। कासिम ने कहा कि उनके पिता कभी कोई समझौता नहीं करेंगे। वह पाकिस्तान को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकते हैं।
स्काई न्यूज के अनुसार इमरान के बेटों के आरोपों के बारे में कार्यक्रम के दौरान ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी से प्रतिक्रिया मांगी गई। उन्होंने इस आरोप से इनकार किया कि इमरान खान को अकेले जेल में रखा जा रहा है। उन्होंने कि इमरान खान लगभग 860 दिनों से जेल में हैं और उनसे 870 बार मुलाकात हुई है, जबकि नियम के अनुसार उन्हें हर हफ्ते सिर्फ एक बार मिलने की इजाजत है।
उल्लेखनीय है कि अपना राजनीतिक करियर शुरू करने से पहले इमरान खान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्टार के तौर पर जाने जाते रहे हैं। 1992 में पाकिस्तान को क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने के लिए मशहूर इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के संस्थापक हैं।
