मुजफ्फरनगर: जल जीवन मिशन के ठेकेदारों ने भुगतान न मिलने पर डीएम से लगाई गुहार
मुजफ्फरनगर। जिले में जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव तक पानी पहुंचाने वाले स्थानीय ठेकेदारों ने भुगतान न मिलने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से मुलाकात की। यह मुलाकात भारतीय किसान यूनियन (सेवक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दीपक सौम के नेतृत्व में हुई, जिसमें ठेकेदारों ने एनकेजी और लक्ष्मी कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए।
भाकियू सेवक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दीपक सौम ने बताया कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अंतर्गत निजी कंपनियों को कार्य सौंपा गया था। इन कंपनियों ने स्थानीय ठेकेदारों और मजदूरों के माध्यम से काम कराया, लेकिन अब वही ठेकेदार अपने ही पैसे के लिए भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनियां भुगतान देने में टालमटोल कर रही हैं।
ठेकेदार धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि वे पिछले डेढ़ साल से लगातार भुगतान के लिए प्रयास कर रहे हैं। जब भी कंपनी से संपर्क किया जाता है, तो कभी कुछ दिनों का आश्वासन दिया जाता है और कभी एक महीने का, लेकिन भुगतान नहीं होता। उन्होंने कहा कि काम में किसी प्रकार की कमी नहीं है और बिल भी पास हो चुके हैं, इसके बावजूद पैसा रोका जा रहा है।
ठेकेदारों ने यह भी बताया कि कई लोगों ने काम पूरा करने के लिए अपने संसाधन तक गिरवी रखे और मजदूरों को भुगतान किया। वर्तमान स्थिति में करीब 15 से 20 ठेकेदार इन कंपनियों से प्रभावित हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द भुगतान दिलाया जाए।
जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में ठेकेदारों ने न्याय की गुहार लगाई है और प्रशासन से इस पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
देखें पूरा वीडियो...
