सहारनपुर के नकुड़ पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
सहारनपुर। थाना नुकड़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एनडीपीएस एक्ट के मुकदमें में वांछित 25,000 रुपये के ईनामी बदमाश को घायलवस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दबोचे गये बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व बिना नम्बर की बाईक बरामद की है।
थाना नकुड़ प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रात्रि को गंगोह रोड पर बिजलीघर के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चैकिंग की जा रही थी। तभी गंगोह रोड की तरफ से एक बाईक पर सवार व्यक्ति आता दिखायी दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध व्यक्ति हडबड़ी में बाईक मोड़कर अम्बेहटा की तरफ जाने वाली रोड पर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया। तो कुछ दूरी पर जाकर बाईक फिसल कर गिर गयी। पुलिस टीम को अपने नजदीक आता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर जंगल की तरफ भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश की पहचान रब्बानी पुत्र महबूब निवासी ग्राम घाटमपुर थाना नकुड़ के रूप में हुई। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस व बिना नम्बर की बाईक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक बदमाश थाना नकुड़ पर पंजीकृत एनडीपीएस एक्ट के मुकदमें का वांछित अभियुक्त है, जिसके विरुद्ध थाना नकुड़ पर एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों में लगभग आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।
