सहारनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने तथा शुद्ध मतदाता सूची को बनाने के लिए मृतक, शिफ्टेड तथा अनुपस्थित मतदाताओं का पुनः सत्यापन कार्य किया जा रहा है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर की घोषित तिथियों को पुनः संशोधित तिथियां जारी कर दी गई है। संशोधित तिथियों के अनुसार 26 दिसम्बर, 2025 तक गणना अवधि निर्धारित की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल आज यहां कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के परिप्रेक्ष्य में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य के राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन अब 31 दिसंबर, 2025 को होगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 31 दिसम्बर, 2025 से 30 जनवरी, 2026 तक निर्धारित की गई है। 31 दिसंबर, 2025 से 21 फरवरी, 2026 तक नोटिस चरण में गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 28 फरवरी, 2026 को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी राजनैतिक दल बूथों पर अपने बीएलए नियुक्त कर लें। उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में एएसडडी निर्वाचकों की बूथवार सूचियां विवरण के अनुसार सभी ईआरओ एवं बीएओ के माध्यम से बैठक कर राजनैतिक दलों के बीएलए को उपलब्ध करवाई गयी है। इनकों ऑनलाइन भी देखा जा सकता है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा महेन्द्र सैनी, महामंत्री महानगर भाजपा योग चुघ, सपा से अब्दुल गफूर, अपना दल से राजकुमार पंवार, बहुजन समाज पार्टी के जिला महासचिव सुनीश प्रधान सहित अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित रहे।