सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 115 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राहुल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान मण्डी समिति के खंडहर भवन के पास से एक शातिर नशा तस्कर आदिल पुत्र असगर उर्फ चांद निवासी संजय बिहार थाना मंडी हाल निवासी दानिश कालोनी रसूलपुर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से 115 ग्राम अवैध चरस बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।