रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। ईडी ने गिरफ्तारी के बाद चौरसिया को रायपुर स्थित विशेष अदालत में पेश किया, जहां आगे की जांच के लिए तीन दिन की हिरासत की मांग की गयी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
ईडी के अनुसार, जांच के दौरान शराब और कोयला घोटाले से जुड़े कई महत्वपूर्ण आर्थिक लेन-देन और डिजिटल साक्ष्य सामने आए हैं। इन्हीं तथ्यों के आधार पर सौम्या चौरसिया की भूमिका को लेकर पूछताछ तेज की गई थी।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने मंगलवार को सौम्या चौरसिया को शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। घंटों चली पूछताछ के दौरान सामने आए दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बुधवार को उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया।
अदालत में सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता हर्षवर्धन परघनिया और डॉ. सौरभ कुमार पांडे ने पक्ष रखा, जबकि ईडी की ओर से जांच एजेंसी का पक्ष रखा गया। ईडी ने अदालत को बताया कि मामले में अभी और पूछताछ आवश्यक है, जिसके लिए तीन दिन की हिरासत जरूरी है।