भिण्ड: रेत माफिया के हौसले बुलंद..एसडीएम की गाड़ी को मारी टक्कर.. बाल-बाल बचे एसडीएम विजय सिंह
भिण्ड। मध्यप्रदेश में भिण्ड जिले के लहार अनुभाग में रेत माफिया के हौसले बुलंद नजर आए। मिहोना बायपास पर आज अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे लहार के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) विजय सिंह यादव की गाड़ी को रेत माफिया के ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे वाहन आगे से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार एसडीएम विजय सिंह यादव को सुबह अवैध रेत परिवहन की सूचना मिली थी। वे मिहोना बायपास पहुंचे, जहां बिना रॉयल्टी और ओवरलोड रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मिलीं। जब एसडीएम ने कार्रवाई के लिए वाहनों को रोकने का प्रयास किया, तो एक चालक ने जानबूझकर अपने ट्रैक्टर से एसडीएम की गाड़ी में टक्कर मार दी, ताकि कार्रवाई से बचा जा सके।
घटना के बाद एसडीएम ने तत्काल मिहोना थाना प्रभारी को सूचना देकर पुलिस बल बुलाया। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर थाने में खड़ा कराया। पुलिस ने चालकों के खिलाफ अवैध रेत परिवहन, ओवरलोडिंग और शासकीय वाहन को क्षति पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने कहा कि अवैध रेत परिवहन में लगे ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहन आमजन की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या दबाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
