मुजफ्फरनगर: हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बुधवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ता सड़कों पर उतर आए। वकीलों ने अपने-अपने चेंबर बंद कर नगर के मेन बाजार में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और व्यापारियों के समर्थन से बाजार बंद कर दिया। बड़ी संख्या में वकीलों और व्यापारियों ने मिलकर नगर में ट्रैफिक जाम भी लगाया।
संयुक्त व्यापार मंडल के संयोजक सुनील तायल ने बताया कि व्यापारी अधिवक्ताओं के आंदोलन का पूरा समर्थन कर रहे हैं और उनका मानना है कि हाई कोर्ट बेंच स्थापित होने से व्यापारियों और आम जनता दोनों को लाभ मिलेगा। सिविल बार संघ के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील मित्तल ने भी पूरे सिविल बार को बंद कर आंदोलन में भाग लिया और कहा कि अधिवक्ता पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर लड़ाई जारी रखेंगे।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने एहतियात के तौर पर भारी बल तैनात किया। वकीलों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित नहीं हो जाती।
देखें पूरा वीडियो...
