पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर शामली कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
शामली: करीब 50 वर्षों से चली आ रही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच कीं मांग को लेकर शामली कलेक्ट्रेट पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हड़ताल करते हुए शामली में पैदल मार्च निकालते हुए प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने मार्च के साथ शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए सरकार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को सुलभ न्याय दिलाने और वेस्ट यूपी के 22 जनपदों के लोगों के साथ न्याय करते हुए हाईकोर्ट बेंच उपलब्ध कराने की मांग की।
दरअसल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हाईकोर्ट की दूरी अधिक होने के कारण यहां के लोगों को सुलभ न्याय मिलने में परेशानियां झेलनी पड़ती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ता और विभिन्न समाजिक संगठन लगाताार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हो पाया है। बुधवार को शामली में अधिवक्ताओं ने उच्च नेतृत्व के निर्देश पर हड़ताल करते हुए शामली में पैदल मार्च निकाला।
पैदल मार्च के साथ अधिवक्तागण नारेबाजी करते हुए शामली कलेक्ट्रेट पर पहुंचे, जहां पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि 50 सालों से लगातार हाईकोर्ट बेंच की मांग जारी है, जिसमें अधिवक्ता समाज की तीसरी पीढ़ी भी शामिल हो गई है, लेकिन किसी भी सरकार द्वारा आजतक सुनवाई नही की गई है। अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांग शीघ्र पूरी नही होती, तो वें धरना, प्रदर्शन, बंद आदि के साथ आंदोलन को तेजी के साथ आगे बढ़ाएंगे। इस संबंध में अधिवक्ताओं द्वारा सरकार को संबोधित ज्ञापन भी जनपदस्तरीय अधिकारियों को सौंपा गया।
देखें पूरा वीडियो...
