सहारनपुर में डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा की, सभी विभागों को सुधार के सख्त निर्देश
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में डीएम मनीष बंसल ने पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को छात्रवृत्ति में खराब प्रगति पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग की खराब प्रगति पर संबंधित अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि खराब रैंकिंग वाले विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए रैंकिंग को बेहतर करें अन्यथा कारवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति संबंधी आवेदन किसी भी स्तर पर लंबित न रहे।
आईजीआरएस पोर्टल पर प्रकरणों का समय से गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना संबंधी प्रकरणों की अलग से बैठक कराने के निर्देश दिए। सभी खंड विकास अधिकारी फैमिली आईडी संबंधी लंबित आवेदनों को माह के अंत तक शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी डैशबोर्ड की महत्ता को समझें और लापरवाही न करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर सुमित राजेश महाजन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विनोद कुमार मीणा, पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अमित कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
