मुजफ्फरनगरः पेंशनर्स दिवस पर आठवें वेतन आयोग में पेंन्शन पुनरीक्षण को शामिल करने की मांग
मुजफ्फरनगर। पेंशनर्स दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन की ओर से वरिष्ठ कोषाधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा पेंशनर्स की आम सभा का आयोजन किया गया। सभा में जनपद के विभिन्न पेंशनर्स संगठनों—गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन मुजफ्फरनगर, विद्युत पेंशनर्स मुजफ्फरनगर, सेवानिवृत्ति डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ, सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन तथा विद्युत पेंशनर्स परिषद—के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सहभागिता की।
सभा को संबोधित करते हुए गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष इंजी. बी.आर. शर्मा ने कहा कि आठवें वेतन आयोग में पेंशन पुनरीक्षण को सम्मिलित नहीं किया गया है, जिसके विरोध में विभिन्न पेंशनर्स संगठन आंदोलनरत हैं। इस संबंध में प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने आश्वस्त किया कि पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु एवं आसक्त (दिव्यांग/अशक्त) पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र का सत्यापन उनके आवास पर जाकर भी किया जा रहा है, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी न हो। कोषागार स्तर पर अधिकांश समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है।
सभा का संचालन शिवकुमार वर्मा (कोषागार विभाग) ने किया। सेवानिवृत्ति डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ के अध्यक्ष इंजी. पी.के. गुप्ता ने पेंशनर्स की प्रमुख समस्याओं पर प्रकाश डाला। इंजी. उमेश चंद्र वर्मा, डी.पी. जैन एवं बी.बी. गुप्ता ने ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखे।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के रवीन्द्र नागर ने सरकार की वर्तमान नीतियों पर वक्तव्य दिया। वरिष्ठ पेंशनर ईश्वर सिंह बालियान एवं मो. अली अलवी ने सेवानिवृत्त साथियों की समस्याएँ सामने रखीं।
संचार निगम पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (उ.प्र., पश्चिम) के परिमंडलीय सचिव रामबीर सिंह ने पेंशन पुनरीक्षण पर विचार व्यक्त किए। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष राजपाल शर्मा एवं महक सिंह ने भी पेंशनर्स से जुड़े मुद्दों पर अपने सुझाव दिए।
सभा में इंजी. डी.पी. जैन, रामबीर सिंह, के.के. शर्मा, डी.के. गुप्ता, योगेश कुमार, आर.के. गोयल, बी.बी. गुप्ता, अमरनाथ, सुनील कुमार, सुभाष चंद, प्रकाश चंद, मदन गोपाल, करण सिंह, हसन अब्बास, रामकिशन, एम.के. अग्रवाल, महेश दत्त, योगेन्द्र शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, संजय मित्तल, एस.सी. गर्ग, प्रेमचंद, बृजमोहन गौतम सहित सैकड़ों पेंशनर्स ने सहभागिता की।
