गौतमबुद्ध नगर में किसान दिवस पर किसानों की समस्याओं का मौके पर समाधान
नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के कृषकों की कृषि से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के मकसद से प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज ग्रेटर नोएडा स्थित विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया
विकास भवन में आज जनपद के प्रगतिशील कृषकों ने किसान दिवस में शामिल होते हुए अपनी समस्याओं को बैठक में रखा। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग अधिकारियों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री विषय पर कृषकों के मध्य जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया। मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी सहकारी समितियों पर उर्वरक व यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता रहनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्डेरा, छौलस आदि गांव में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सिंचाई विभाग को आवश्यक कार्यवाही को निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान जिला कृषि अधिकारी द्वारा समस्त कृषकों को अवगत कराया गया कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष उर्वरक उपलब्ध है, जनपद में 3590 मैट्रिक टन यूरिया बिक्री केन्द्र पर उपलब्ध है तथा भविष्य में भी किसी भी प्रकार की कमी न होने का उन्होंने कृषकों को आश्वासन दिया गया।
वहीं कृषकों की सहायता के लिए आयोजित इस किसान दिवस कार्यकम में कृषि क्षेत्र से जुड़े विभागों के अधिकारी जिसमें सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुड़े विभाग जैसे कृषि, उद्यान, मतस्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन आदि विभागों के अधिकारियों व एग्रीकल्वर इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबन्धक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान उप कृषि निदेशक राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें।
