मेरठ: थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की घटना करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। दानिश पुत्र नफीस निवासी कस्बा किठोर थाना किठोर द्वारा थाना ब्रहमपुरी पर तहरीर दी गई कि उनकी दुकान से रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर इन्वर्टर, बैटरी तथा कॉस्मेटिक का सामान चोरी कर लिया है।
अभियुक्तों से पूछताछ में बताया कि दिनांक 7 नवंबर 2025 को उसके द्वारा बागपत अड्डे के पास एक दुकान का ताला तोडकर उसने गल्ले से कुछ रूपये चोरी किये थे। जिन्हें उसने खर्च दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 548/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस 2023 पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अरशद पुत्र शरीफ निवासी थाना ब्रहमपुरी, बिलाल पुत्र मो0 गुड्डू निवासी थाना ब्रहमपुरी और फिरोज पुत्र खलील निवासी रशीद नगर, थाना ब्रहमपुरी है।
