मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस ने रंगदारी मांगने की घटना का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। रंगदारी में लिये गये रूपयों मे 35 हजार और घटना में प्रयुक्त 4 मोबाइल भी बरामद किए हैं।
वादी अरुण पुत्र शीतल निवासी प्रहलाद नगर थाना लिसाडी गेट की तहरीर पर मौ0 अतीक पुत्र मौ0 सद्दीक, आफताब पुत्र अब्दुल लईक, शमीना पत्नी स्व0 फिरोज, और अमरीन पुत्री स्व0 फिरोज के द्वारा वादी से पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी।, जिसमें अभियुक्तों के द्वारा वादी को धमकाकर उससे जबरदस्ती 1,07,500 रुपये व सोने की चेन ले ली गयी तथा और बाकी पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी
गई। इस संबंध में मु0अ0स0-887/2025 धारा-308(5)/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
आज थाना लिसाडी गेट पुलिस के द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबधित रंगदारी में मांगे गये रुपये में से बचे हुए 35 हजार व ली हुई एक गले की चेन व घटना में प्रयुक्त 4 मोबाइल फोन के साथ नामजद अभियुक्तों मौ0 अतीक, आफताब, शमीना और अमरीन को विकासपुरी बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया है।