सड़कों पर उतरे एडीएम और एसडीएम, रैन बसेरों में परखीं व्यवस्थाएं, खुले में सोने वालों को आश्रय स्थलों में भेजा
मुजफ्फरनगर। जनपद में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर असहाय और निराश्रित लोगों को राहत पहुँचाने के लिए गुरुवार रात अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार और एसडीएम सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी ने नगर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। अधिकारियों ने संयुक्त टीम के साथ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मुख्य चौराहों का निरीक्षण किया, जहाँ फुटपाथ पर सो रहे लोगों को सुरक्षित रैन बसेरों तक पहुँचाया गया।
प्रशासनिक टीम ने शहर के चिन्हित सार्वजनिक स्थलों पर जल रहे अलावों का भी बारीकी से जायजा लिया। एडीएम ने निर्देश दिए कि सभी प्रमुख चौराहों पर अलाव व्यवस्था को नियमित रूप से मॉनिटर किया जाए। उन्होंने अपील की कि यदि कोई बेसहारा व्यक्ति खुले में सोता दिखाई दे, तो आम नागरिक तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि मानवीय संवेदना के साथ उसे रैन बसेरे पहुंचाया जा सके। इस दौरान नगर पंचायत और राजस्व विभाग की टीमें भी मुस्तैद रहीं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
