मुजफ्फरनगर। मतदाता सूची के शुद्धिकरण और बूथों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में गुरुवार को एसडीएम सदर ने सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली वसुंधरा रेजिडेंसी में पहुंचकर एसआईआर (S.I.R) प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ और अन्य कर्मचारियों द्वारा तैयार की गई एएसडीडी (एबसेंटी, शिफ्टेड, डेथ और डुप्लीकेट) सूची की बारीकी से जांच की।
एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची में से मृतक, शिफ्ट हो चुके और डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और सतर्कता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन द्वारा यह अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है कि आगामी चुनावों से पूर्व मतदाता सूची पूरी तरह त्रुटिहीन और अपडेट रहे। एसडीएम ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को तकनीकी पहलुओं और डेटा एंट्री को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।