मेरठ। मेरठ के गन्ना भवन में किसानों का धरना आज दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी है। किसानों ने गन्ना भवन परिसर में कढाई चढा दी है। वहीं पर खाना बनाया जा रहा है और किसान रागनी गा रहे हैं। किसानों की समस्याओं के विरोध में सोमवार को भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी की अगुवाई में किसान गन्ना भवन में धरना शुरू हुआ था। जहां पर अधिकारियों के न मिलने पर किसानों ने गन्ना भवन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। किसान पूरी रात धरने पर डटे रहे। सर्द मौसम होने के कारण किसानों ने यहीं पर चूल्हा जलाया और इसके ऊपर दूध का कढ़ाहा चढ़ा दिया। किसानों ने कहा कि जब तक अधिकारी उनकी समस्याएं नहीं सुनेंगे तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे।
धरने पर बैठे किसानों ने गन्ने का इंडेंट बढ़ाने की मांग की। इसके साथ ही मिलों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान न करने का मामला भी उठाया। किसानों ने कहा कि मिलों में तौल संबंधी समस्याएं भी आ रही हैं। किसानों को परेशान किया जा रहा है। इस दौरान किसानों ने गन्ना भवन पहुंचे मोहउद्दीनपुर मिल और दौराला मिल समिति के सचिव को भी धरने पर बैठा लिया।
रात में किसानों ने भवन पर अलाव जलाया। जिला गन्ना अधिकारी बीके पटेल ने कहा कि अगर किसी एक किसान का इंडेंट बढ़ता है तो काफी संख्या में अगले दिन किसानों के इंडेंट में समस्या आएगी। इस पर लखनऊ स्तर से कार्य होगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को वह किसी कार्य के चलते बुलंदशहर में थे। देर शाम ही मेरठ पहुंचे। आज वो किसानों के बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगे।