मुजफ्फरनगर में घने कोहरे के चलते सीएमओ ने जारी की एडवाइजरी,सांस, हृदय रोगियों और बच्चों, बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने
मुजफ्फरनगर। घना कोहरा पड़ने पर सांस, हृदय एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को परेशानी होती है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील तेवतिया ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा है कि घने कोहरे में घर से बाहर निकलने के दौरान ऐसे लोग अतिरिक्त सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि कोहरे एवं बढ़ती ठंड के कारण विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं एवं पहले से श्वसन, हृदय अथवा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए सभी नागरिकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आमजन से अपील है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।
यातायात के संबंध में उन्होंने कहा कि कोहरे के समय वाहन चलाते हुए धीमी गति रखें, फाग लाइट का प्रयोग करें और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट व गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी। साथ ही पैदल चलने वाले लोग भी सड़क किनारे चलते समय सतर्क रहें। कोहरे के दौरान स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या को हल्के में न लें और शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
