संसद में 'वीबी-जी राम जी' विधयेक की प्रति फाड़कर विपक्ष के सांसदों ने लोकतंत्र को कलंकित किया: शिवराज
नयी दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को संसद में विकसित भारत: रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) ( वीबी-जी राम जी) विधेयक की प्रति फाड़ने पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सांसदों के आचरण की आलोचना करते हुए इसे लोकतंत्र को कलंकित करने वाला बताया। चौहान ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज लोकसभा में विपक्षी दल कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सांसदों के आचरण से संसदीय मर्यादाएं तार-तार हुई हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपने कृत्य से लोकतंत्र को भीड़तंत्र और गुंडातंत्र में बदला है।
चौहान ने कहा , "इस योजना के तहत हमने एक संपूर्ण योजना बनाई, जिसमें विकसित गांव का स्वरूप क्या होगा। गांव में आधारभूत ढांचा, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, जल संरक्षण, आंगनबाड़ी भवन, आजीविका के काम, सड़क आदि विकास कार्यों की एक पूरी सूची है, ताकि गांव विकसित हो सके।अब मुझे समझ में नहीं आता है कि मानवीय दृष्टि से जिन चीजों का ध्यान रखा गया, उसमें भी इनको (विपक्ष) तकलीफ क्यों है। ये तकनीक के इस्तेमाल का भी विरोध करते हैं।"
