नयी दिल्ली। अमेरिका से प्रत्यर्पित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के राष्ट्रीय राजधानी स्थित तिहाड़ जेल में आने के बाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और जेल अधिकारी हाई अलर्ट पर सभी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।
अनमोल बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। तिहाड़ में उसकी मौजूदगी से गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। जेल में इसके विरोधी पहले से ही बंद है। मुख्य विरोधी गैंगस्टरों में रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ गैंग और नीरज बवाना, बंबीहा, हिमांशु भाऊ, कौशल चौधरी और जग्गू भगवानपुरिया नेटवर्क से जुड़े अन्य लोग शामिल हैं।
पिछली सुनवाई में अनमोल बिश्नोई ने दावा किया था कि उसकी जान को पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर शहजाद भट्टी से खतरा है। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जो कभी करीबी सहयोगी थे, अब एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं और सोशल मीडिया पर नियमित रूप से धमकियां दी जा रही हैं। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल साबरमती जेल में बंद है। उल्लेखनीय है कि तिहाड़ जेल का गैंग हिंसा का इतिहास रहा है। वर्ष 2023 में कैदी प्रिंस तेवतिया और टिल्लू ताजपुरिया की जेल के अंदर अलग-अलग घटनाओं में हत्या कर दी गई थी, जिससे सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे थे। ताजपुरिया की हत्या का सीसीटीवी फुटेज बड़े पैमाने पर वायरल हुआ था।