मुजफ्फरनगर। जिले में पुलिस की सत्यापन अभियान के दौरान एक लापता युवक अपने परिवार से मिल गया। यह युवक मैनपुरी जिले का रहने वाला है और चार साल पहले घर से लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी बिछुआ थाने में दर्ज थी।
जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर की रात तितावी थाना पुलिस मुजफ्फरनगर-शामली स्टेट हाईवे पर स्थित भगत जी ढाबे पर नौकरों का सत्यापन कर रही थी। इसी दौरान एक होटल में काम कर रहे युवक ने अपना नाम सही से नहीं बताया। पुलिस ने बातचीत के बाद युवक की पहचान शैलेंद्र उर्फ शंकर, ग्राम बृजपुर, मैनपुरी के रूप में की।
इसके बाद पुलिस ने बिछुआ थाने से संपर्क किया और परिवार वालों को सूचित किया। आज शैलेंद्र को पुलिस ने अपने परिजनों के सुपुर्द किया, जिससे युवक के परिवार में खुशी का माहौल बन गया।
फुगाना सीओ नीरज सिंह ने बताया कि यह अभियान नौकर और किरायेदारों के सत्यापन के लिए चलाया जा रहा था। एसएसआई अजय पाल, एसआई नवनीत और एसआई अमर चौधरी सहित टीम इस कार्य में लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रधान और पुलिस की मदद से शैलेंद्र अपने परिवार से मिल सका।