नोएडा। एनसीआर के जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के 10 दोपहिया वाहन बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश ने वाहन चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। इसके अलावा थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो बाल अपचारी हैं। इनके पास से चोरी के दो आरआरयू बरामद हुआ है।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि थाना फेस तीन पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर मामूरा गांव के पास से अजय नामक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 10 मोटरसाइकिलें व 2 चाबी बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने चोरी के बरामद माल के बारे में बताया कि वह देर रात्रि में सुनसान जगह पर खडे वाहनों से वाहनों के उपकरण चोरी करता है तथा दुपहिया वाहनों को चोरी करके राहगीरों को बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करता है।
इसके अलावा थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि आज एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने निशांत पुत्र आदिल निवासी दिल्ली उम्र 18 वर्ष, मोहम्मद कैफ उर्फ नेपाली उम्र 21 वर्ष तथा दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से चोरी के दो आरआरयू बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि ये बदमाश विभिन्न जगहों पर लगे मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी करते हैं।