नोएडा। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों के घरों से चोरों वे जेवरात, नकदी समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया। इसके अलावा चोरों ने एक फार्म हाउस से घोड़ा चोरी कर लिया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि राधेलाल गर्ग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-48 के ए ब्लॉक में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपने पूरे परिवार के सहित एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने पैतृक गांव गए हुए थे। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखी हुई नकदी, जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि जब पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसे पता चला कि उसके यहां मालिश करने वाला संजीव तिवारी उर्फ मनीष ने घर में चोरी की है। पीड़ित के अनुसार वह चोरी की वारदात के समय उनके घर में आते-जाते हुए दिखाई दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में अजीत सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह किसी काम से अपने घर से बाहर गए थे। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखी हुई 15 हजार रुपए की नगदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रेटर नोएडा के फार्म हाउस से घोड़ा चोरी
थाना नॉलेज पार्क में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह घोड़ों का फार्म चलाता हैं। उसके फार्म हाउस से तीन लोगों ने एक घोड़ा चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि तनवीर हसन पुत्र तौफीक हसन खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सफीपुर गांव में घोड़ा फार्म चलाता है। पीड़ित के अनुसार वहां से रज्जाक, आदिल खान और सबीह सिद्दीकी ने एक घोड़ा चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार चोरी हुए घोड़े का रंग काला है। वह भारवारी नस्ल का है। उसकी उम्र 3 साल है, जबकि उसकी लंबाई करीब 58 इंच है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।