शामली: जलालाबाद के एक दर्जन लोगों ने तहसील दिवस के दौरान शामली कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर कुछ लोगों पर कब्रिस्तान पर कब्जे की कोशिश करने का आरोप लगाया है। शिकायकर्ता ने बताया कि कब्रिस्तान को पट्टे की जमीन बताकर आरोपी माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
शनिवार को जलालाबाद के मौहल्ला सैरादियान निवासी मोहम्मद शहजाद के नेतृत्व में करीब एक दर्जन लोग तहसील दिवस के दौरान शामली कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने बताया कि जलालाबाद कस्बे के बाहर खसरा नंबर 1149—792 पर पुराने समय से करीब 5—6 बिरादरियों के कब्रिस्तान है, जिनपर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। आरोपी इसे पट्टे की जमीन बताकर कई बार कब्रिस्तान में पहुंचकर माहौल खराब करने की कोशिशें कर चुके हैं। कब्रों को भी खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया गया है। शिकायकर्ताओं का आरोप है कि आरोपियों की हरकत से मौके पर माहौल खराब होने का अंदेशा बना हुआ है। कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने अधिकारियों से आरोपियों के मंसूबों पर शिकंजा कसते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग की है।