गुरुग्राम: ऑनर किलिंग का खौफनाक खुलासा; प्रेमी से शादी की जिद पर भाई ने दोस्त के साथ मिलकर की बहन की हत्या
गुरुग्राम। जिले में सामने आए एक ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा करते हुए इसे ऑनर किलिंग करार दिया है। यूपी की रहने वाली 19 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रेम विवाह की जिद से नाराज होकर युवती की गला घोंटकर हत्या की गई।
लगातार जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतका की पहचान सुशीला, उम्र 19 वर्ष, निवासी गांव बाबसा, जिला एटा, उत्तर प्रदेश के रूप में की। पहचान होने के बाद मामले की दिशा बदली और हत्या के पीछे ऑनर किलिंग का एंगल सामने आया।
पुलिस जांच में पता चला कि सुशीला अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ एक युवक से शादी करना चाहती थी। उसका भाई रविन्द्र इस रिश्ते से नाराज था। वह पहले सुशीला को समझाकर गुरुग्राम से गांव एटा ले गया, लेकिन सुशीला एक दिसंबर को दोबारा गुरुग्राम लौट आई और अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी रही। रविन्द्र गुरुग्राम में एक निजी होटल में कुक का काम करता है।
जब सुशीला ने भाई के साथ वापस गांव जाने से इनकार कर दिया, तो रविन्द्र ने अपने दोस्त पुष्पेंद्र के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। पुष्पेंद्र गुरुग्राम में एक टायर शॉप पर हेल्पर के रूप में काम करता है। योजना के तहत 10 दिसंबर 2025 को पुष्पेंद्र ने सुशीला को उसके प्रेमी से शादी कराने का झांसा दिया और बाइक पर बैठाकर पंचगांव रोड स्थित खंडहरों में ले गया, जहां उसकी हत्या कर दी गई। बाद में रविन्द्र को मौके पर बुलाकर दोनों ने शव को वहीं छुपा दिया और फरार हो गए।
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि गहन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 20 दिसंबर 2025 को रामपुर चौक, गुरुग्राम से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि मामले से जुड़े अन्य सबूत जुटाए जा सकें।
यह घटना एक बार फिर ऑनर किलिंग जैसी सामाजिक कुप्रथा पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जहां तथाकथित इज्जत के नाम पर एक युवती की जान ले ली गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
