ऋषिकेश । उत्तराखंड में ऋषिकेश के भरत विहार कॉलोनी में चोरों ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाया। ताले तोड़कर घर में घुसे चोरों ने पूरा मकान खंगाल डाला, हालांकि उन्हें कोई कीमती सामान हाथ नहीं लगा। घर में घुसपैठ की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें चोर धारदार हथियार और पिस्तौल के साथ नजर आ रहे हैं।
गुरुवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय निवासी और पूर्व पार्षद विकास तेवतिया ने पुलिस को बताया कि संबंधित मकान लंबे समय से बंद है। मकान मालिक शहर से बाहर रहते हैं, जबकि एक व्यक्ति ने इसे किराये पर लेकर दफ्तर बनाया हुआ है, जहां नियमित उपस्थिति नहीं रहती। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनज़र क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल घटना के संबंध में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।