अदा शर्मा: 'से नो टू ड्रग्स' का चेहरा, इंदौर से अभियान का आगाज़, युवाओं के लिए नई मुहिम
मुंबई (अनिल बेदाग)। जब कोई नेक संदेश किसी भरोसेमंद चेहरे के साथ समाज के बीच पहुंचता है, तो वह एक जन-आंदोलन का रूप ले लेता है। इसी सोच के साथ 'यूथ फॉर चेंज भारत – से नो टू ड्रग्स' अभियान ने बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री अदा शर्मा को अपना चेहरा बनाया है। यह राष्ट्रव्यापी पहल देश के युवाओं को नशे के चंगुल से दूर रखते हुए एक स्वस्थ, रचनात्मक और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। इस सशक्त सामाजिक आंदोलन की नींव मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से रखी गई, जहां युवाओं की भारी भागीदारी ने इसे नई ऊर्जा प्रदान की।
आयोजकों का मानना है कि अदा आज की पीढ़ी की वह आवाज हैं, जिसे युवा न केवल सुनना चाहते हैं बल्कि उस पर भरोसा भी करते हैं। 'से नो टू ड्रग्स' अभियान का लक्ष्य स्पष्ट है—जागरूकता और रचनात्मकता के जरिए एक नशे मुक्त भारत का निर्माण करना। अदा शर्मा के नेतृत्व में यह पहल साबित कर रही है कि सकारात्मक बदलाव की दिशा में उठाया गया हर कदम उत्सवपूर्ण और प्रेरणादायक हो सकता है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
