लखनऊ में मंत्री की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान की मौत, मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना के निवासी थे !
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा के एक और युवा जवान की असमय मौत ने मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है। जनपद के बुढ़ाना कस्बा निवासी पीएसी जवान गुलजार अली की लखनऊ में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने (हार्ट अटैक) से दुखद मौत हो गई। मात्र 30 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह गए इस जवान की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी, जो अपने पीछे छह माह की मासूम बेटी और बिलखता परिवार छोड़ गए हैं।
जैसे ही जवान की मौत की खबर बुढ़ाना स्थित उनके आवास पर पहुंची, परिवार में चीख-पुकार मच गई। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही कांधला क्षेत्र में उनका निकाह हुआ था। छह माह की मासूम बेटी के सिर से पिता का साया उठने और जवान पत्नी के बेसुध होने से हर आंख नम हो गई। शुक्रवार को जवान का पार्थिव शरीर लखनऊ से उनके पैतृक आवास बुढ़ाना के बड़ौत रोड पर लाया गया। देर शाम गमगीन माहौल में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में स्थानीय कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दुखद घड़ी में पूरे मोहल्ले में चूल्हा तक नहीं जला और कस्बे के लोग शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते नजर आए।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
