मुजफ्फरनगर में 19 पेपर मिलों को नोटिस, सड़क पर स्लज फैलाने पर एक्शन, 3 दिन का अल्टीमेटम
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर पेपर मिलों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी और जानलेवा फिसलन के मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। विभाग ने सड़क पर गीली स्लज और मैली फेंककर राहगीरों की जान जोखिम में डालने वाली 19 पेपर मिलों को नोटिस जारी कर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। बोर्ड ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि स्लज के कारण कोई दुर्घटना होती है, तो इसकी सीधी जिम्मेदारी संबंधित फैक्ट्री मालिक की होगी।
नोटिस मिलते ही मिल प्रबंधकों में हड़कंप मच गया और देर शाम से ही जेसीबी मशीनों के जरिए सड़क की सफाई का काम शुरू कर दिया गया। हालांकि, स्थानीय निवासियों और राहगीरों का कहना है कि केवल नोटिस काफी नहीं है; प्रदूषण और इस लापरवाही के लिए भारी जुर्माना भी लगाया जाना चाहिए। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि अभियान जारी रहेगा और मानकों की अनदेखी करने वाली किसी भी मिल को बख्शा नहीं जाएगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
