लखनऊ में भाजपा पार्षद की कुर्सी गई, हलफनामे में जानकारी छिपाना पड़ा भारी, सपा के ललित तिवारी अब बने पार्षद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तगड़ा राजनीतिक झटका दिया है। नगर निगम के वार्ड संख्या-73 फैजुल्लागंज (तृतीय) से निर्वाचित भाजपा पार्षद प्रदीप कुमार शुक्ला उर्फ टिंकू शुक्ला का निर्वाचन रद्द कर दिया गया है। अदालत ने नामांकन के समय दाखिल हलफनामे में महत्वपूर्ण जानकारियां छिपाने और तथ्यों के साथ हेराफेरी करने को गंभीर अनियमितता माना है। कोर्ट ने चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी ललित किशोर तिवारी को वार्ड का नया पार्षद घोषित कर दिया है।
अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा नेता ललित तिवारी ने इसे 'सत्य और न्याय की जीत' बताया है। वहीं, अपनी पार्षदी गंवाने वाले प्रदीप शुक्ला ने कोर्ट के निर्णय पर असहमति जताते हुए कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं और जल्द ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। कोर्ट के इस आदेश के बाद वार्ड-73 में राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं और सपा खेमे में उत्साह का माहौल है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
