मुजफ्फरनगर में नहर में कूदी छात्रा, बेनीवाल बंधुओं ने निकाला, दुखद मौत से कोहराम
मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कोचिंग सेंटर से घर लौट रही बीएससी कंप्यूटर साइंस की एक होनहार छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में गंग नहर में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। हालांकि, मौके पर मौजूद सैकड़ों जिंदगियां बचाने वाले प्रसिद्ध गोताखोर बेनीवाल बंधुओं ने अदम्य साहस दिखाते हुए छात्रा को नहर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक छात्रा की सांसें थम चुकी थीं। देर शाम बिना किसी कानूनी कार्रवाई के परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया।
पुल पर जमा भीड़ और परिजनों की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद गोताखोर मिन्टू बेनीवाल और राजीव बेनीवाल ने तत्काल नहर के गहरे पानी में छलांग लगाई। काफी मशक्कत के बाद बेनीवाल बंधुओं ने छात्रा को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया। निशी अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी, उसकी मौत से पिता कन्हैयालाल, माता मंजू और भाई-बहन हनी, तेजस व मिष्टी का रो-रोकर बुरा हाल है। छात्रा के इस चरम कदम के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। क्षेत्र में लगातार बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन और समाज की चिंता बढ़ा दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
