नोएडा: कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाली युवती से बदसलूकी करने वाला कैब चालक गिरफ्तार
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 68 स्थित कोचिंग सेंटर से गाजियाबाद स्थित घर जाने के लिए कैब मे सवार होकर निकली युवती के साथ कैब चालक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने आज सुबह को कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने कैब से कूदकर अपनी जान और इज्जत बचाई थी।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि सेक्टर 68 एक कोचिंग सेंटर में पढाने वाली एक युवती गाजियाबाद की रहने वाली है। वह रात के समय कोचिंग सेंटर से अपने घर जाने के लिए कैब में सवार होकर निकली थी। कैब चालक ने अचानक से रास्ता बदल दिया। जब युवती ने विरोध किया तो उसने युवती के साथ बदसलूकी की। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने युवती का फोन छिनने का प्रयास किया। उनके अनुसार युवती चलती कार से कूद गई। उन्होंने बताया कि बुधवार को युवती के भाई ने थाना फेस -3 में मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि आज सुबह पुलिस ने कैब चालक सौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
