दिल्ली में घना ज़हरीला स्मॉग, एक्यूआई 'बहुत खराब' से गंभीर
नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को ज़्यादातर हिस्सों में ज़हरीले स्मॉग की घनी परते छायी रहने से दृश्यता तेज़ी से कम हो गई और लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिया गेट, एम्स , अक्षरधाम, आईटीओ और बारापुला फ्लाईओवर जैसी खास जगहों से मिले दृश्यों में शहर भर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से दृश्यता बहुत कम हो गई।
इसी तरह आरके पुरम जैसे इलाके घने स्मॉग में लिपटे रहे, जहां एक्यूआई 374 रिकॉर्ड किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इलाके में भी बहुत खराब श्रेणी का एक्यूआई 349 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार नजफगढ़ में एक्यूआई तुलनात्मक रूप से कम 284 था। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी चरण-IV के तहत सभी उपाय लागू किए हैं।
